सबगुरु न्यूज-सिरोही। श्रीेरूपरजत इन्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को छठी से आठवी तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रादर्शों का प्रदर्शन किया। इन बच्चों के इस प्रयास को आगंतुकों ने काफी सराहा। इसमें आपदा प्रबंधन से लेकर दैनिक जीवन में काम में आने वाले अन्य उपकरणों व वैज्ञानिक प्रभावों को दिखाने वाले प्रादर्शों को प्रस्तुत किया।
विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ बीईईओ आनन्दराज आर्य, सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त को’-आॅर्डिनेटर कान्तिलाल खत्री, अभिभावक अदाराम मीणा संस्थाप्रधान जितेन्द्र सिंह राठौड ने किया। आठवी कक्षा के छात्र वत्सल व गु्रप ने अग्निशमन यंत्र , विद्युतीय प्रभाव सेल, फैरीस्कोप, विविध तंरगों का परावर्तन, ज्वालामुखी, वर्षा जल संग्रह , विद्युत चुम्बकीय यंत्र, यशपाल व युवराज गु्रप ने- विद्युतीय पाॅवर यंत्र, रूम हीटर, मैन्युअल माइक व मैन्युअल टाॅर्च , प्रदर्शित की। वहीं अभिषेक व ग्रुप ने स्पेक्ट्रम, विद्युतीय सेल, इरफान व ग्रुप ने वाटर हीटर और वाटर कूलर का वर्किंग माॅडल एवम् वायु प्रदूषण के प्रादर्श बनाए।
सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों मे दक्ष एवम् शोर्य ग्रुप ने बुलबुलेे का दबाव , भाप द्वारा चलित नाव के विभिन्न माॅडल बनाए। निकीता व गु्रप ने बिगुल घण्टी का वर्किंग माॅडल व गैसीय प्रभाव प्रस्तुत किया । जय व ग्रुप ने जल छिडकाव व विपुल ने न्यूटन डिस्क बनाई। शशंाक व ललित ने पवन चक्की (विद्युत जनित) का मॅाडल बनाया । अर्जुन व ग्रुप ने आपदा प्रबंधन का वर्किंग माॅडल बनाया । छठी के छात्रों ने मानव शरीर पर धूम्रपान का दुष्प्रभाव , मोमबत्ती का शीशा व नमक की प्रतिक्रियाएं सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न माॅडल तैयार किए । विषयाध्यापक अर्निमा मक्कड व विनिता भाटी के मार्गदर्शन में सभी बच्चों ने विज्ञान प्रर्दर्शनी में प्रोजेक्ट व माॅडल बनाए ।
फैंसी ड्रेस में भी दिखा उत्साह
विद्यालय में शनिवार कम्पलीट रिफ्रेशमेंट डे था। ऐसे में बच्चे भी अपने बैग की टेेंशन को भूलकर शिक्षकों व विद्यालय परिवार के साथ पूरी तरह से अपनी प्रतिभा के प्रदर्शित करने में लगे रहे। विज्ञान प्रदर्शनी के बाद फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्ले गु्रप से आठवी तक के विद्यार्थी राधा, ब्लड बैंक ,डाॅक्टर, नेता, अभिनेता, पुलिस, देवी, सैनिक, अध्यापक, डान्सर ,झांसी व इंजीनियर आदि की वेशभूषा में आए।
इस प्रतियोगिता में प्ले गु्रप में चिराग, भव्य व मोहित रहे क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह कक्षा नर्सरी में हितेश व नितिन, जानवी व मयंक तथा धु्रवीस व प्राची, एल.के.जी में लिवांशी ,काव्य व अदम्य , निशा, निशांत ,व नौसीन तथा पर द्रोण, स्नेहा और लवन्या ; प्रेप में अदिति, प्राची तथा प्रांजल; प्रथम कक्षा में भावीश, पलक तथा खुशी; दूसरी कक्षा में ध्यानी, कथन व यशपाल; तृतीय कक्षा में जिज्ञासा, अनस व क्रिशीका; चतुर्थ कक्षा में अरविन्द, दिया तथा दिक्षिका ; पांचवी कक्षा में चेतन माली, मोहित महेश्वरी तथा सिमरन देवडा ; छठी कक्षा में देनिशा व साहिल, गुलाब देवल तथा हिमांक क्रमशः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे;। इसी तरह सातवी में हिम्मत सिंह प्रथम व जय मक्कड द्वितीय तथा कक्षा आठवी में वत्सल जिंगर प्रथम, अभिषेक दवे द्वितीय और दीपक सुंदेशा तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्था प्रधान जितेन्द्र सिंह राठौड ने सभी अतिथियों व अभिभावकों धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि भविष्य में विद्यालय में बच्चों का हौसला बढाने के लिए इसी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होते रहेगे।