सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले में बरलूट थाने के मनादर गांव में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह होने पर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। अपराध बोध होने पर जब उसने पेड पर झूलकर खुद आत्महत्या करने की कोशिश की तो गिर गया और उसकी टांग टूट गई। पुलिस ने शनिवार सवेरे आरोपित पति को गिरफतार करके मृतका को मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा लिया।
सिरोही पुलिस उप अधीक्षक तेजसिंह ने बताया कि मनादर निवासी मांगीलाल पुत्र खेताराम भील ने शुक्रवार मध्यरात्रि को जंगल में ले जाकर अपनी पत्नी समदा की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समदा का शव बरामद करके आरोपी पति को गिरफतार कर लिया। महिला के पीहर वालों को सूचना दे दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मांगीलाल के पुत्र भरत की रिपोर्ट पर उसकी मां की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हत्या के बाद की फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश
बरलूट थानाधिकारी नरसाराम ने बताया कि भरत की रिपोर्ट के अनुसार मांगीलाल को समदा पर शक था। ऐसे में वह समदा को बहला फुसलाकर शुक्रवार रात को मनादर के जंगलों में ले गया। वहां पर उसने समदा के मुंह में चुन्नी ठूंसकर चुनरी से ही समदा का गला घोंटकर हत्या कर दी।
अपराध बोध होने पर मांगीलाल ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके लिए उसने एक पेड पर तार बांधकर फंदा लगाकर मरने की कोशिश की, लेकिन इस कवायद में वह पेड से गिर गया और उसके पांव टूट गया। मांगीलाल घटनास्थल पर ही अचेत पडा रहा। सवेरे जब ग्रामीण उस तरफ से निकले तो उन्होंने मांगीलाल को अचेत देखा और उसकी पत्नी समदा का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समदा का शव बरामद किया और अचेतावस्था में पडे मांगीलाल को चिकित्सालय पहुंचाया।
निगरानी में उपचाररत
मांगीलाल के पांव में चोट आने के कारण उसे सिरोही रेफर किया। यहां एक्सरे में उसके पांव में हल्का फ्रेक्चर आया है। पुलिस निगरानी में जिला चिकित्सालय में उसका उपचार चल रहा है।