ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने कृषि उपज मंडी की एक महिला इंस्पेक्टर ममता बाथम को सब्जी मंडी में आढ़त का लाइसेंस देने के एवज में पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अमित सिंह ने बताया कि फरियादी सुनील गुप्ता ने लक्ष्मीमंडी में सब्जी की आढ़त के लिए एक माह पूर्व आवेदन दिया। उक्त आवेदन के लिए जब सुनील ने ममता बाथम से बात की तो पहले तो वह टालती रही बाद में उसने पांच हजार रूपए देने की मांग कर दी।
एक माह से परेशान चल रहे सुनील गुप्ता ने लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया। लोकायुक्त पुलिस ने ममता बाथम और सुनील के बीच बातचीत को रिकार्ड कर पाउडर लगे पांच हजार रूपए सुनील को दिए।
लोकायुक्त पुलिस ने मात्र चार घंटे में मंडी कार्यालय पहुंच कर ममता बाथम को रंगे हाथ पकड कर पांच हजार रूपए के नोटों को टेबल की दराज से बरामद किया वहीं फरियादी की फाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी महिला इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया है। इस कार्रवाई मं लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह, शैलेन्द्र गोविल, शैलजा गुप्ता और रामा लता नामदेव का विशेष योगदान रहा।