पाली। जाडन स्थित इंजिनियरिंग कॉलेज महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड साईंस में चल रहे कार्यक्रम जस्ट-2016 के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों ने अपने हुनर का दमखम दिखाया।
सांस्कृतिक समिति के प्रभारी नौरीना श्रीमाली व पद्मा चौधरी बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन एड मेकिंग, फायरलेस कुकिंग, फेस पेंटींग, क्रिकेट, चैस, कैरम, जंकयार्ड जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसका ज्यूरीमेंबर्स ने अवलोकन किया व विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
परिणाम इस प्रकार रहे
एड मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंग बिरंगे महत्वपूर्ण विषयों पर एड बनाए जिनमें शिल्पेष सुथार विजेता व अक्षय कुमार विजयी रहे।
फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में सेंडवीच, भेलपुड़ी, फु्रट क्रीम, दुध क्रीम, मक्खनीया छाछ, लस्सी, जैसे तरह-तरह के मनभावन व्यंजन से बना कर विद्यार्थियों ने ज्यूरी मेम्बर्स तृप्ती चतुर्वेदी व तब्बसुम पठान का मन मोहा, ज्यूरी द्वारा घोषित परिणाम में मनु गौड़, महेन्द्र राजाराम, गौरव ने बाजी मारी व सोनिया गहलोत, भरत, महेन्द्र रनर अप रहे।
फेस पेंटींग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अच्छाई व बुराई के प्रतिक को लिए फेस पेंटींग की। इस प्रतियोगिता में अकिंत जैन व त्रिभुवन विजयी रहे व रामअवतार व किरण रनर अप रहे।
मीट्स सेक्षन ए व ईलेक्ट्रीक्ल ब्रांच के मध्य खेले गए रोमंचक क्रिकेट मैच में सेक्शन ए ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए ईलेक्ट्रीक्ल ब्रांच को हराया व सिविल ब्रांच ए मैकेनिकल ब्रांच के मध्य खेले गए क्रिकेट मैच में मैकेनिकल ब्रांच टीम ने धुंआदार बल्लेबाजी करते हुए सिविल ब्रांच को हराया, निर्णायक मण्डल द्वारा शानदान परर्फोंमेंस के आधार पर आदित्य सिंह व सोमपाल सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
शह और मात के चाल के साथ चैस प्रतियोगिता चार राउण्ड में आयोजित हुई जिसमें बारह टीमों व 24 प्लेयर्स ने भाग लिया व प्रभुनारायण द्वारा नारायणसिंह को हरा कर शतरंज का समर अपने नाम किया।
कैरम प्रतियोगिता के अन्तर्गत नितेष भाटी विजेता व व मोहम्मद शाहिद रनर अप रहे।
जंकयार्ड प्रतियोगिता में अपने विषेषज्ञता का प्रदर्षन करते हुए अक्षय कुमार, आशिश, अशोक विजेता रहे व सचिन, सौरभ व योगेन्द्र रनर अप रहे इनके प्रमुख विषय हाईड्रोलिक पॉवर, विंड ऐनर्जी, सौलर ऐनर्जी, सहित विभिन्न इंजिनियरिंग विषयोें पर मॉडलस बनाए।
दूसरे दिवस हुए इन सभी प्रतियोगिताओं में विभिन्न क्षैत्रों के विशेषज्ञयों के ज्यूरी पैनल द्वारा प्रतियोगिता व प्रतिभागियों का अवलोकन कर विजेताओ का चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निदेषिका शिखा जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए मीट्स हर संभव प्रयास कर रहा कि उनके एक मंच दिया जाए जहं पर वे
अपनी छुपी हुई पतिभाओ का प्रदर्शन कर सके।