सबगुरु न्यज-सिरोही। अखिलभारतीय सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मोदी ने क्षेत्र के लगभग दस लाख पशुपालको के हितो के लिये प्रदेश के बजट मे प्रावधान किये जाने की मांग की है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन मे मोदी ने बताया है कि राजस्थान के पाली,जालोर, सिरोही एवं बाडमेर क्षेत्र में देवासी(रायका)जाति के लोग बड़ी संख्या में मौजूूूद हैं।इस क्षेत्र मे ंइनकी अनुमानित संख्या लगभग दस लाख है।यह एक घुमन्तू जाति है। अपने जीवनयापन के लिए ये पूरी तरह पशुपालन पर निर्भर हैं।इस संदर्भ मे इन्हें लगातार भ्रमण करते रहना पड़ता है।पशुओं के झंुड के साथ चारे की तलाश में भटकना इनके लिए एक श्रम साध्य और चुनौती पूर्ण कार्य है।स्थायित्व न होने के कारण ये प्रगति की मुख्य धारा स ेवंचित रहे हैं।इस वर्ग के विकास के लिए सबसे बडी जरूरत स्थाई आवास, शिक्षा और पशुपालन के लिए बुनियादी संसाधनों की है।मोदी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि देवासी(रायका)समाज के समग्रहित में विचार करते हुए देवासी(रायका)समाज के जीवन स्थायित्व के लिए परिवारों का ेनिःशुल्क भूमि का आवंटन किया जाए ताकि वे अपने आवासविहीन जीवन को मकान निर्माण के साथ स्थायित्व दे सकें।पशुओं के पीने के पानी और चारेकीउपलब्धता के लिए बजट में आवश्यक प्रावधान किया जाए।रोजगार विकसित करने के लिए गुजरात सरकार की तर्ज पर न्यूनतम पांचप्रतिशत ब्याज दरपर ऋण उपलब्ध कराया जाए।पशुपालन व्यवसाय के लिए उन्हंे आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवाने एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए ताकि यह व्यवसाय एवं देवासी समाज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ सके।शिक्षा के क्षेत्र में यह समाज काफी पिछड़ा हुआ है।विशेषकर बालिका शिक्षा के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है।इस संदर्भ में बजट प्रावधानों के अन्तर्गत देवासी बालिका छात्रावास खोले जाएं ताकि समाज को शिक्षित एवं सामथ्र्यवान बनाया जा सके।