सिरोही। महावीर इन्टरनेशल सिरोही का शपथ ग्रहण समारेाह एवं चिकित्सा जांच शिविर रविवार को सुबह दस बजे पुष्प जैन पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर इन्टरनेशनल एवं पूर्व सांसद पाली के मुख्य आतिथ्य तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेशनल फेडरेशन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के मुकेश मोदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वहीं इस विमल जैन उद्योगपति तथा महेश टांक के विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे।…
सचिव वीर तगाराम राठौड ने बताया कि इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्प जैन ने कहा कि अपनी अनुपयोगी सामग्री, पकडे, जुते, स्वेटर,शॉल, खिलौने व गिफ्ट आदि को जरूरतमंद व्यक्ति व बच्चों को बाटने का आह्वान किया तथा जीवन में तनाव मुक्त होने के लिए त्याग की भावना सर्वाेपरी है जो सेवा को जीवन में अंगीकार करना ही महावीर इन्टरनेशनल सच्चा सदस्य है। इस मौके पर मुकेश मोदी ने कहा कि जितनी भी सेवा भावी संस्था है वेें सभी एक साथ मिलकर सेवा करे तो समाज में सभी जरूरतमंद को सेवा का लाभ मिल सके।
इस मौके पर भंडारी ने संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर शैलेष जैन ने संभाग स्तर पर महावीर इन्टरनेशनल के विस्तार पर सिरेाही केन्द्र को नवगठित कार्यकारिणी व वीर विराओं को धन्यवाद दिया। संस्था संरक्षक वीर डॉ संजीव जैन ने सभी अतिथियों तथा सभा सदन का स्वागत व अभिनन्दन किया। सचिव वीर तगाराम राठौड ने 2014-15 की कार्य योजनाओं व प्रतिवेदन पेश किया।
जिसमें वृक्षारोपण, बेबी किट वितरण, नैत्र जांच शिविर, विशाल सर्जरीकल व मेडिकल चिकित्सा शिविर, नशा मुक्ति, बेटी बचाओं, गरीबों व जरूरतमंदों को पकडे आदि वितरण के कार्य किए जाऐंगे,जिसका शुभारंभ करते हुए रविवार को ऑर्थाेपेडिक डॉ नितीन ठक्कर ,यूरोलॉजिस्ट डॉ शैलेष ए शाह, मनोचिकित्सक डॉ अरविंद बारड व मोटापे की फ्री जांच की जिसमें क्रमश 82,76, 22 तथा 26 इसी तरह 206 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।
इस समारोह में महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र आबूरोड, जालोर, सुमेरपुर के वीर विराओं के सिरोही केन्द्र के कोषाध्यक्ष वीर सतीश अग्रवाल, सचिव अरूणा गोयल, प्रितम सिंह काशीवा, डॉ जावेद खान, डॉ एनएस पटेल, राजेश गोयल, जितेन्द्र एरन,मानसिंह देवडा, कमलेश मोदी,मंछाराम मडिया,कुलदीप रावल,विपिन अग्रवाल, तोलाराम फाचरिया, रजनीकांत और वीरा डॉ अर्जना जैन, शकुंतला राठौड, सरोज अग्रवाल, विद्या देवी,त्रीजा देवी आदि मौजूद थे। अंत में वीरा सबा खान ने आभार प्रकट किया।