सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलाबगंज के प्रिंसिपल महेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के प्रति बच्चो की जागरूकता देश में एक बडा बदलाव ला सकती हैं। वे शुक्रवार को अंजनी माता मंदिर में आदर्श को ऑपरेटिव बैंक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित क्षेत्रीय विद्यालयों की चित्रकला प्रतियोंगिता को संबोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता में तीन विद्यालयों ने भाग लिया।
आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सिंह डाबी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को बढावा देन के लिए, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक इस तरह की प्रतियोगिताए आयोजित कर रहा है। ताकि अभियान के बारे में लोगो को जागरूक बनाया जा सके।
प्रतियोगिता में राज.उच्च माध्यमिक विधालय, गुलाबगंज की सेजल चौधरी ने प्रथम, केशव विद्या मंदिर माध्यमिक विधालय के राकेश कुमार ने द्वितीय तथा राजगुरू विद्या मंदिर, गुलाबगंज के महिपाल माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को उपसरपंच श्रवण सिंह, राजगुरु विद्या मंदिर के प्रिंसिपल भगवानाराम चौधरी, महेश शर्मा, समाज सेवी झालाराम पोसिन्तरा तथा वणाराम चौधरी ने पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी। अंत मंें आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक के अनादरा शाखा प्रबन्धक भुपेन्द्र सिंह गोयल ने बैंक द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सेवा कार्यो की जानकारी दी तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।