नई दिल्ली। राष्ट्रद्रोह मामले में छह माह की अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से गुरुवार को रिहा हुआ जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के लिए चुनाव प्रचार करेगा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को यहां बताया कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ-साथ अन्य वाम समर्थक छात्र भी पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करते दिखाई देंगे।
उन्होंने कहा कि पहली बार देश वामपंथी युवाओं की शक्ति को देखेगा। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से बंगाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन चाहते हैं। ताकि वहां की जनता बेखौफ होकर बिना झिझक के मतदान करने के लिए घरों से बाहर आएं और मतदान में हिस्सा ले। वहां सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य पुलिस के भरोसे नहीं छोडी जा सकती है।
जानकारी हो कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए छह चरणों में में 4 अप्रैल से 5 मई तक मतदान होगा। जबकि केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 16 मई को मतदान होगा।