Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छात्राओं ने वार्षिक समारोह में सांस्कृति प्रस्तुतियों से मन मोहा - Sabguru News
Home Rajasthan Pali छात्राओं ने वार्षिक समारोह में सांस्कृति प्रस्तुतियों से मन मोहा

छात्राओं ने वार्षिक समारोह में सांस्कृति प्रस्तुतियों से मन मोहा

0
छात्राओं ने वार्षिक समारोह में सांस्कृति प्रस्तुतियों से मन मोहा

pali news

पाली। पाली के श्रीजगदंबा माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। मां शादरे की स्तुति में विद्यालय की बालिकाओं मंजू कुमावत रिंकू कवर एवं समूह नृत्य तथा पधारे हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल की छात्रों ने देशभक्ति गीत, राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कक्षा दशम के विद्यार्थियों को तिलक में माला पहनाकर अच्छा परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया गया।

पिछले सत्र में कक्षा दशम में गार्गी पुरस्कार विजेता छात्रा पूजा कुमावत, लक्ष्मी कुमावत ने विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र वह पुरस्कार प्राप्त किया।

pali news

इस मौके पर संस्था प्रधान सीपी कुमावत ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक व व्यावहारिक ज्ञान की बातें सीखनी और याद रखनी चाहिए।

प्रधनाध्यापक सांवलारात दहिया ने मेहमानों का स्वागत किया एवं विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक राज्य सरकार मदन राठौड़ थे। अध्यक्षता विधायक ज्ञानचंद पारख ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा, जिला उपभोक्ता मंच जालौर के अध्यक्ष दीनदयाल मौजूद थे।

समारोह में मंगलाराम प्रजापत, लोकेश सोनी, गुरुदीन प्रजापत, रामेश्वर सिंह राजपुरोहित, मगाराम प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि शिवाराम चौधरी, हेमाराम प्रजापत, पार्षद मोहनलाल घांची, नारायण लाल एडवोकेट, हनुमंत कुमावत, भगवान सहाय कुमावत, जुगता राम चौधरी,राजू सिंह, भूखा राम, लाल भाटी, महेंद्र वैष्णव, ओम प्रकाश प्रजापत समेत बडी संख्या में अतिथिगण मौजूद थे।