नई दिल्ली। देश के गरीबों, छात्रों एवं कमजोर तबके के लोगों की आवाज को दबाने का केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार कांग्रेस और उन पर निशाना बना रही है, लेकिन इसकी मुझे कोई परवाह नहीं है। बस वह चाहते है कि गरीबों को न सताया जाए।
छतीसगढ़ के बस्तर जिले के आदिवासियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में यहां कहा कि केन्द्र सरकार ने यह नीति बना ली है, जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करेगा, उनकी आवाज को दबा दी जाएगी।
हैदराबाद विश्वविद्यालय के रोहित वेमुला का मामला हो या जेएनयू के कन्हैया कुमार का। सभी जगह केन्द्र सरकार दमन की नीति पर कार्य करते हुए गरीबों, छात्रों एवं कमजोर तबके के लोगों के आवाज दबाने के कार्य में लगी है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बताया कि आदिवासी समुदायों ने मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि छतीसगढ़ के आदिवासियों को धमकाया जा रहा है साथ ही उन पर अत्याचार भी किया जा रहा है। राहुल ने इस पर कहा कि राष्ट्र के लोगों के उत्पीड़न से केन्द्र सरकार को कुछ भी हासिल होने नहीं जा रहा हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हाल के दिनों में मोदी सरकार एवं उसके कई मंत्रियों द्वारा कांग्रेस पार्टी और उन पर लगातार हमला किया जा रहा है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल ने कहा कि उनके ऊपर जितना भी प्रहार करना है करें, लेकिन देश के गरीबों पर हुआ अत्याचार कांग्रेस पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।