जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को बजट में कई नई घोषणाएं की हैं। किस जिले को क्या मिला, कौन सी नई योजनाएं चलाई जाएंगी, बजट में क्या नया है यहीं सब हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं।
स्मार्ट सिटी जयपुर के लिए की खास घोषणा
स्मार्ट सिटी जयपुर और उदयपुर के लिए विस्तृत योजना के लिए मुख्यमंत्री राजे ने बजट में प्रावधान किया है। उन्होने कहा कि जयपुर के चयनित पर्यटन स्थल, मेट्रो स्टेशन, अस्पतालों में वाई-फाई के साथ अब अगले चरण में चुनिंदा बाजारों, शैक्षणिक संस्थाओं व बीआरटीएस कोरिडोर में वाई फाई होगा। भवानी सिंह रोड से सोढ़ाला तक एलिवेटेड रोड, खिरनी फाटक के पास अंडर पास, दिल्ली रोड पर गलता व अन्य स्थान पर दो पुलिया का निर्माण किया जाएगा। गोविंदपुरा में मैरिजगार्डन रिसोर्ट की स्थापना होगी।
भामाशाह एक्ट बनाया जाएगा
राजे ने सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना के लिए भी कुछ घोषणाएं की। योजना के तहत किसानों को फसल बीमा की राशि दी जाएगी। भामाशाह योजना एक्ट बनाने की घोषणा। इसके माध्यम से सभी लाभ की योजनाओं को आवश्यक रूप से भामशाह एक्ट से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नियमों में आवश्ययक संशोधन किया जाएगा।
दो जेलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बजट पेश करते हुए राजे ने कहा कि जेल में विचाराधीन बंदियों को उचित वातावरण तैयार किया जाएगा। तीन सालों में आवास बनाए जाएंगे। पुलिस लाइनों में आवासों की मरम्मत होगी। पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 10 करोड़ में वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। दौसा, बीकानेर जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। बंदियों को मिलेगा हाइजनिक खाना। आटा पीसने की चक्की दी जाएगी। मालाखेडा़ अलवर, जमवारामगढ़ जयपुर, बीकानेर में एक पारिवारिक न्यायालय, फतहपुर व खैरवाडा में अधीनस्थ न्यायालय खुलेंगे।
पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को मिलेगी नौकरीं
राजे ने बजट पेश करते हुए खेल क्षेत्र के लिए भी कई घोषणाएं की। उन्होने बताया कि एसएमएस स्टेडियम में खिलाडिय़ों के ठहरने के लिए खेल भवन का निर्माण होगा। 14 खेलों के लिए खेल प्रतिभा खोजने की प्रतियोगिता होगी। इसमें 10वीं से 12वीं तक के खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों को कई विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। खींवसर जिला नागौर में इंडोर वॉल का निर्माण कराया जाएगा। कई स्टेडियमों के लिए 17 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। खेल अकादमी की स्थापना के लिए योजना बनाई जाएगी। कबडडी व हॉकी के लिए एक-एक राज्यस्तरीय टीम को रीको व आरएसएमएस स्पांसर करेगी।
नए मॉडल स्कूलों का निर्माण होगा
राजस्थान के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल जैसी योजनाओं के लिए 23 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नए मॉडल स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। इनमें कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल संचालित होंगे। मार्च 2016 तक 6 और बालिका छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा। 290 के अलावा 380 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का प्रावधान किया जाएगा।
प्रदेश में माध्यमिक शिक्षाा के उन्नयन के लिए 180 करोड़ रुपए की लागत से 1600 से अधिक कक्षा कक्ष, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम का निर्माण कराया जाएगा। राज्य में 60 भवनों का निर्माण जर्जर भवनों वाली स्कूलों के लिए कराया जाएगा। आठवीं, 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को लेपटॉप वितरण किया जाएगा। साइकिल वितरण के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
5 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर पढऩे जाने वाली बालिकाओं को ट्रांसफर बाउचर्स का लाभ दिया जाएगा। संस्कृत भाषा के महापुरा जयपुर स्कूल को क्रमोन्नत किया जाएगा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के लिए 175 करोड़ की ग्रांट का प्रावधान किया गया है। खाजूवाला बीकानेर, करणपुर, रावतभाटा, चिड़ावा, खींवसर व बड़ी सादड़ी में नए को-एड कॉलेज खोले जाएंगे। कई कॉलेजों में नए विषयों की कक्षाओंं के खोले जाने का प्रावधान किया गया है। सीकर व झालावाड़ समेत कई जिलों में कॉलेजों में वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी।