Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पठानकोट हमला: केंद्र ने भेजा 6.35 करोड़ का बिल, पंजाब का चुकाने से इनकार - Sabguru News
Home Chandigarh पठानकोट हमला: केंद्र ने भेजा 6.35 करोड़ का बिल, पंजाब का चुकाने से इनकार

पठानकोट हमला: केंद्र ने भेजा 6.35 करोड़ का बिल, पंजाब का चुकाने से इनकार

0
पठानकोट हमला: केंद्र ने भेजा 6.35 करोड़ का बिल, पंजाब का चुकाने से इनकार
Pathankot Attack: center submitted a bill of 63.5 crore, Punjab refuses to pay
Pathankot Attack
Pathankot Attack: center submitted a bill of 63.5 crore, Punjab refuses to pay

चंडीगढ़। इस साल की शुरुआत में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की गई थी और इसके बदले केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को 6.35 करोड़ रुपए का बिल भेज दिया है। पंजाब सरकार ने इस बिल को चुकाने से साफ इनकार कर दिया है।

गृह मंत्रालय के पंजाब सरकार को भेजे पत्र के मुताबिक पठानकोट और आसपास के इलाकों में 2 जनवरी से 27 जनवरी तक अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात थीं। पत्र में अर्धसैनिक बलों की हर कंपनी का रोजाना का खर्चा 1,77,143 रुपये बताया गया है।

इसके अलावा पंजाब को अर्धसैनिक बलों का आने-जाने का खर्चा भी देने का निर्देश दिया गया है। पठानकोट एयरबेस अटैक के दौरान और उसके बाद वहां सीआरपीएफ की 11 और बीएसएफ की 9 कंपनियां तैनात थीं।

बादल सरकार ने केंद्र सरकार को इस पत्र के जवाब में कहा है कि ये सभी यूनिट राष्ट्र हित में तैनात की गई थीं इसलिए इनका खर्चा राज्य सरकार को नहीं उठाना चाहिए। उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पंजाब में गृह विभाग के मुख‍िया हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर 6,35,94,337 रुपए का बिल माफ करने की मांग की है।