कोलकाता। सारदा मामले में एक वर्ष से भी अधिक समय से न्यायिक हिरासत में चल रहे तृणमूल नेता मदन मित्र के सब्र का पैमाना टूटने लगा है।
बुधवार को अलीपुर अदालत में पेशी के दौरान उनकी बेसब्री स्पष्ट तौर पर उभर कर सामने आई। इस दौरान मदन मित्र ने सीबीआई के वकील से गुहार लगाते हुए कहा कि कुछ कीजिए। बहुत दिनो से फंसा हुआ हूं।
जबाब में सीबीआई के वकील का कहना था कि जांच जिस दिशा में आगे बढ रही है, हम उसी का अनुसरण कर रहे हैं। इसमे हमारी कोई भूमिका नहीं है।
अदालत से बाहर निकलने के बाद मदन मित्र का कहना था कि वे आगामी मई महीने तक कुछ नहीं करेंगे। प्रभावशाली होने के सवाल पर मदन मित्र का कहना था कि प्रभावशाली लोग लोकप्रिय होते हैं। वे अब प्रभावशाली नहीं रहे। लोकप्रिय हैं या नहीं इसका फैसला जनता करेगी।
उल्लेखनीय है कि जेल में होने के बावजूद मदन मित्र कामरहाटी सीट से तृणमूल के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जेल से ही अपने प्रचार अभियान का संचालन करेंगे।