Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एयरटेल ने बढ़ाया महिला कर्मचारियों का मातृत्व अवकाश - Sabguru News
Home Business एयरटेल ने बढ़ाया महिला कर्मचारियों का मातृत्व अवकाश

एयरटेल ने बढ़ाया महिला कर्मचारियों का मातृत्व अवकाश

0
एयरटेल ने बढ़ाया महिला कर्मचारियों का मातृत्व अवकाश
bharti airtel announces enhanced maternity benefits for female employees
bharti airtel announces enhanced maternity benefits for female employees
bharti airtel announces enhanced maternity benefits for female employees

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने प्रबंधन के सभी स्तरों पर स्त्री-पुरूष समानता को बढ़ावा देने के लिए अपनी महिला कर्मचारियों का मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 22 सप्ताह कर दिया है।

कंपनी ने बुधवार को जारी किए अपने एक बयान में बताया कि मातृत्व अवकाश बढ़ाने के अलावा कामकाजी माताओं के लिए सुविधानुसार काम करने का विकल्प बरकरार रहेगा ताकि वे आसानी से पूर्णकालिक कार्यावधि से जुड़ सकें।

कंपनी के गुडग़ांव स्थित कार्यालय में बच्चों के लिए आधुनिक देखभाल सुविधा (डे केयर) भी है। एयरटेल ने कहा कि इन फैसलों का लक्ष्य है कर्मचारियों को माता-पिता की भूमिका और पेशेवर प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन स्थापित करने में पर्याप्त मदद करना।

संशोधित नीति में 22 सप्ताह बाद वापस काम पर लौटने पर पहले की तरह या उसी तरह का काम फिर से देने के प्रति भी प्रतिबद्धता दोहराई गई है।