Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कद नन्हा, पर सोच में आसमां की उंचाई - Sabguru News
Home India City News कद नन्हा, पर सोच में आसमां की उंचाई

कद नन्हा, पर सोच में आसमां की उंचाई

0
कद नन्हा, पर सोच में आसमां की उंचाई

DSC_0013
सिरोही। खालिस गाॅव से आती ये खबर बेशक हौसला बढाने वाली है। सिरोही शहर से लगभग नौ-दस कि.मी. दूर अणगौर गांव का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय। यहां मंगलवार को आदर्श को-आॅपरेटिव बैंक की टीम स्वच्छ भारत मिशन  के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोंगिता के आयोजन के लिए विद्यालय पहुची।
प्रतियोंगिता शुरू हुई तो गांव के बच्चों की रचनात्मकता तो अपनी जगह, विषय और परिवेश के प्रति उनकी सोच और संवेदनशीलता ने सभी को अभिभूत करदिया।बच्चों की पार्यावरण के प्रति चिन्ता और स्वच्छता का आग्रहसभी के लिए उत्साहवर्धक था। कक्षा पांचवी की जमनाकुमारी ने स्वच्छता के साथ विषय से थोडा अलग हटकर सडकांे पर रोडलाईट न होने की समस्या को भी रेखांकित किया।

कक्षा आठवी के मुकेशकुमार गाडियों से होने वाले प्रदूषण के प्रति चिंतित नजर आए। वहीं आठवी की ही संतोषकुमारी ने नारा दिया, गंदगीहटाओ-पर्यावरणबचाओ। अधिकतर बच्चे स्वच्छ शौचालय और साफ सडकों के प्रति आग्रह करते दिखे ता ेआठवी की भावनाकुमारी ने ये भी कहा कि हमें गन्दी जगह पर पेड नहीं उगाना चाहिए।बच्चों की सोच और संवेदनशीलता ने मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों का ेभी साफसुथरा रखने पर जोर दिया, छठी के वीराराम लुहार और निकिता यही संदेश देते दिखे।

आठवी के भेराराम विद्यालय परिसर को साफसुथरा रखने के प्रति आग्रहबद्ध थे। पिं्रसिपल मनोहर सिंह उदावत ने विजेताओं की घोषणा करते हुए उन्हे आदर्श को-आॅपरेटिव बैंक की तरफ से पुरस्कृत किया। प्रतियोंगिता में कक्षा सातवीं की अंजलकुंवर ने प्रथम, छठवीं के नरेन्द्र सिंह ने द्वितीय तथा आठवीं के भेराराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की अध्यापिका लीलाजोशी, रौनक देवडा, पे्ररणा चैधरी और ललीता चारण ने प्रतियोगिता के संचालन मे ंसहयोंग प्रदान किया।