सूरत। पांडेसरा बमरोली रोड पर स्थित उमा इंडस्ट्रीयल के एक यार्न कारखाने में मंगलवार देर रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल विभाग ने आठ फायर फाइटर की मद्द से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई श्रमिक हताहत नहीं हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांडेसरा बमरोली रोड उमा इंडस्ट्रीयल सोसायटी प्लॉट नबर 43, 44 में स्थित यार्न कारखाने में मंगलवार देर रात करीब पौने दो बजे आग लग गई। आग लगने का प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
आग में यार्न का कच्चा व तैयार माल-सामान, स्टिचिंग मशीन, कच्चा व पक्का धागा और वायरिंग को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। फायर ऑफिसर विजयकांत तिवारी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग ने बड़ा स्वरूप ले लिया था।
मानदरवाजा फायर स्टेशन से दो, मजुरा गेट और भेस्तान फायर स्टेशन से तीन-तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची थी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद एक घंटे तक कुलिंग का कार्य चला।
तिवारी ने बताया कि आग लगने के समय कारखाने में कार्य करने वाले श्रमिक नीचे चाय पीने गए थे। आग की शुरूआत दूसरी मंजिल पर हुई थी। श्रमिक वापस लौटे तो धुंआ भरा देखकर दमकल विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी।