हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले के तिरूमलागिरि गांव स्थित एक स्कूल में सोमवार को एक शिक्षक ने अंग्रेजी में सवाल का जवाब का नहीं दिए जाने पर एक छह वष्ाीüय छात्र का सिर दीवार से टकरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।…
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिरूमलागिरि गांव स्थित एक निजी कान्वेंट स्कूल मे अंगे्रजी पढ़ाने वाली शिक्षक सुमालता कक्षा पहली में पढ़ रहे छात्र चंदू आर को अपने सवालों का जवाब अंग्रेजी में नहीं दिए जाने पर डांटा करती थी। सोमवार को स्कू ल में अध्यापन के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब अंग्रेजी के बजाय तेलुगू में दिए जाने से क्षुब्ध शिक्षक ने चंदू का सिर दीवार से टकरा दिया जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की आक्रोशित भीड़ ने स्कूल प्रबंधन से जुडे लोगों स्कूल की घेराबंदी कर दी और सभी शिक्षकों को घेर लिया और स्कूल के फर्नीचरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में स्कूल के आसपास में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।