Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रशांत किशोर ने लिया मिशन 2017 का फीडबैक, कांग्रेसियों को दे गए होमवर्क - Sabguru News
Home India प्रशांत किशोर ने लिया मिशन 2017 का फीडबैक, कांग्रेसियों को दे गए होमवर्क

प्रशांत किशोर ने लिया मिशन 2017 का फीडबैक, कांग्रेसियों को दे गए होमवर्क

0
प्रशांत किशोर ने लिया मिशन 2017 का फीडबैक, कांग्रेसियों को दे गए होमवर्क
prashant kishor attends congress strategy meet for 2017 UP polls
prashant kishor attends congress strategy meet for 2017 UP polls
prashant kishor attends congress strategy meet for 2017 UP polls

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी को मुख्यधारा में लाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गुरूवार को माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस की ओर से पहली बार यूपी दौरे पर आए प्रशांत किशोर ने गुरुवार को नेताओं के साथ बैठक में जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति का फीडबैक लिया वहीं उन्होंने कांग्रेसियों को होमवर्क भी दे गए।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने एक-एक जिला व शहर अध्यक्षों से उनके क्षेत्र के बारे में पूरी रिपोर्ट ली। रिपोर्ट लेने के दौरान वहां के स्थानीय समीकरण के साथ मौजूदा सीटिंग जनप्रतिनिधियों के बारे में जानकारी ली। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संगठन के प्रति गिले-शिकवे के बारे में पूरे जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्रवार शिक्षा से लेकर अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

लगातार तकरीबन 4 घंटे के आसपास कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जिला व शहर अध्यक्षों से मुखातिब होने के बाद कार्यकर्ताओं से कहा कि हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग नई उर्जा के साथ पार्टी को मजबूत करने में योगदान दें। बैठक में उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों से 20-20 ऐसे युवाओं की टीम के नाम मांगे हैं, जो सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की विचारधारा से आम जनता को जोड़ सकें।

बैठक के दौरान उन्होंने एनएसयूआई की टीम के सदस्यों से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यालय स्थित सोशल मीडिया लैब का भी अवलोकन किया।

जिलाध्यक्षों को थमाया 20 पन्ने का प्रोफार्मा, मांगे 20-20 नाम

बैठक के दौरान सभी जिलाध्यक्षों को 20-20 पन्ने का प्रोफार्मा वितरित किया गया। प्रोफार्मा में विधानसभावार जातिगत, शैक्षिक स्तर के बारे में जानकारी शामिल है। प्रोफार्मा में पार्टी को फिर से खडा करने के लिए क्या-क्या उपाय हो सकते हैं, इसका भी जिक्र है। विधानसभावार जनता से जुडी स्थानीय समस्याओं व मुलभूत आवश्यकताओं के बारे में जानकारी का जिक्र है।

इसके अलावा उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों से 20-20 युवाओं के नाम मांगे हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हो सकें। उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला ट्रिपल एम से हैं, इसलिए इसमें सभी को तैयार रहना होगा। सब मिल जुल कर ईमानदारी से काम करें तो जीत पक्की है।

प्रशान्त किशोर की रणनीति को लेकर कुछ कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक फीड बैक मिलने के बाद जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशान्त किशोर जनता से भी मुखातिब होंगे।

पार्टी कार्यालय में प्रशान्त किशोर के कार्यक्रम को लेकर बडे से बडे नेता जी हजूरी करते नजर आए। हर कोई प्रशान्त किशोर को गांधी परिवार के नजदीक समझ रहा था। कांग्रेसी नेताओं को देख ऐसा लग रहा था जैसे कांग्रेस के दिन बहुरने वाले हैं। बंद कमरे से लेकर बाहर परिसर में कांग्रेसी नेताओं की भीड कुछ ऐसा ही इशारा कर रही थी।