कराची। पाकिस्तानी कोच वकार युनूस का मानना है कि अफरीदी का करियर अंतिम पड़ाव पर है और उनके पास कोई प्रमुख खिताब जीतने का यह अंतिम मौका होगा।
पाकिस्तान सरकार द्वारा टीम को भारत में चल रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने की अनुमति प्रदान करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए वकार ने कहा कि सरकार से हमारी टीम को अनुमति मिलना अच्छा कदम है।
क्योंकि हम वहां जाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें भारत के खिलाफ 19 मार्च को होने वाले मैच का इंतजार है। यदि हमें अनुमति नहीं मिलती तो यह पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा नुकसान होता।
वकार ने स्वीकारा कि पिछले छह महीनों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्हें लगता है कि वापसी के लिए टीम के पास टी-20 विश्व कप के रूप में अच्छा मौका है।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि क्लीयरेंस मिलने में हुई देरी से टीम का प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा। हम क्रिकेट खेलने जा रहे हैं और सकारात्मक नजरिए के साथ खेलेंगे।
अफरीदी ने पहले संकेत दिए थे कि वे टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन पिछले दिनों वे अपने बयान से पलट गए थे।
अफरीदी के इस तरह पलटने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सकते में आ गया था। लेकिन अब वकार के इस बयान के बाद अफरीदी को अपने संन्यास के बारे में गंभीरता से सोचना होगा।