कानपुर। एक बार फिर ग्वालटोली थाने में एमएमएस बनाकर फेसबुक पर वायरल करने की धमकी मिलने पर महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरु कर दी है।
ग्वालटोली थानाक्षेत्र में परमट इलाके में रहने वाली महिला ने बताया कि 3 साल पहले वह अपनी नंद की शादी समारोह में शामिल होेने के लिए उन्नाव सफीपुर गई थी। महिला का आरोप है कि इसी शादी कार्यक्रम के दौरान नंद का देवर मनोज मिश्रा व उसके भाई तिलक ने उसे नशीला चाय पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना ली।
पीडि़ता का आरोप है कि इस वीडियों के आधार पर मनोज व उसके भाई जब चाहते उसके साथ शारीरिक सबंध बना लेते थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले मनोज ने इस एमएमएस के चलते दोस्तों के साथ जबरन शारीरिक सम्बंध बनाने दबाब बनना शुरु कर दिया।
जब इसका पीडि़ता ने विरोध किया तो वीडियो को फेसबुक टिवटर पर वायरल करने की धमकी देने लगा। मनोज की इन धमकीयों से तंग होकर पीडि़ता ने शनिवार को ग्वालटोली थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच गहनता से कराई जा रही है। तहकीकात में अगर आरोपी दोषी पाए जाते है तो उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
मामला संदिग्ध
पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रहे नवाबगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने इलाकइयों से पूछताछ व मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रथमउदृष्टया तहकीकात में मामला पेशबन्दी का प्रतीत हो रहा है।