मुंबई। आयकर रिटर्न भरना अब और भी आसान होगा। अब घर बैठे मोबाईल एप के माध्यम से आसानी से आप अपना आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग कर सकते हैं।
इंटरनेट से आयकर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा देने वाली वेबसाइट क्लियरटैक्स ने रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया और आसान बनाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन टैक्सक्लाउड पेश किया है।
क्लियरटैक्स ने एक बयान में कहा कि क्लियरटैक्स ने हाल ही में सीए फर्मों के लिए टैक्सक्लाउड मोबाइल ऐप पेश किया हैं। इस नवंबर में देशभर में 10,000 से अधिक सीए फर्मों ने इस टैक्स क्लाउड प्लेटफार्म को अपनाया है।
कंपनी ने कहा कि इस एप्लीकेशन के साथ सीए को अपने ग्राहकों के दाखिल किए गए रिटर्न की स्थिति कहीं भी और कभी भी देखने की सुविधा होगी।