Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अंतिम दिन उमडा आवेदकों का सैलाब – Sabguru News
Home Headlines अंतिम दिन उमडा आवेदकों का सैलाब

अंतिम दिन उमडा आवेदकों का सैलाब

0

ele

सिरोही। नगरपालिका चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन सभी रिटर्निंग अधिकारीयों के पास प्रत्याशियों का सैलाब सा उमड़ा ।

सिरोही नगरपरिषद की वार्ड संख्या एक से अशोक पाल सिंह ने भाजपा व निर्दलीय, शंकर सिंह भाजपा, प्रकाश कुमार इनेका व गोपाल सिंह ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 2 से कैलाश कुमार, नारायण सिंह तथा दिनेश कुमार ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन प्रस्तुत किया। इसी वार्ड से दिनेश कुमार ने इनेका से भी पर्चा दाखिल किया है। वार्ड संख्या 3 से विक्रम सिंह भाजपा तथा रागिनी आचार्य ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 4 से कुसुम ने इनेका व बसन्ती बाई निर्दलीय, वार्ड संख्या 5 से मगनलाल भाजपा, रामलाल निर्दलीय, रवि कुमार भाजपा एवं निर्दलीय, वार्ड संख्या 6 से पवनी देवी व अरूणा कुमारी ने भाजपा, सीतादेवी इनेका तथा सविता देवी ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 7 से शारदा निर्दलीय व अमिया देवी भाजपा, वार्ड संख्या 8 से इम्तियाज खां, देवेन्द्र, गणेश राम व अŽदुल सलीम ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में पर्चे दाखिल किये।

 
वार्ड संख्या 9 से सुरेश कुमार, प्रवीण ने भाजपा तथा कैलाश एवं नारायण लाल ने भाजपा व निर्दलीय तथा प्रभु ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 10 से मनोहर लाल व भूरसिंह ने निर्दलीय, जहुर मौहम्मद ने इनेका व निर्दलीय तथा बुबाराम ने भाजपा एवं सहसमन ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 11 से गोविन्द कुमार ने भाजपा व निर्दलीय, ताराराम माली भाजपा व दलपत तथा श्रीकांत ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 12 से मीनाक्षी व जमना ने भाजपा, लीलादेवी ने भाजपा व निर्दलीय, तारा प्रजापत व नर्मदा ने इनेका, ललिता देवी ने निर्दलीय तथा पवनी देवी ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में दो नामांकन पर्चा दाखिल किये।
वार्ड संख्या 13 से हनुमान प्रसाद ने भाजपा व निर्दलीय , सुरेश ने भाजपा व निर्दलीय तथा हीरालाल ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 14 से जितेन्द्र कुमार ने भाजपा से तीन नामंाकन, हजारीमल तथा कांतिलाल एवं जगदीश ने भाजपा व निर्दलीय, तथा कल्पना भाजपा, अभिमन्यु सिंह, शर्मिला एवं अंकित ख9ाी ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 15 से परवेज खान, फिरोज खान एवं गौरव सिंह ने इनेका व निर्दलीय, आरूफ हुसैन इनेका तथा फजल साजाद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
वार्ड संख्या 16 से अमृतलाल व मंजू ने भाजपा व निर्दलीय, मनोज कुमार व दिलीप ओझा ने भाजपा, प्रवीण सिंह इनेका तथा प्रकाश कुमार व महेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 17 से भावना व सारिका ने भाजपा व निर्दलीय, मनीषा व निर्मला ने इनेका, दुर्गा भाजपा तथा देवी एवं सुगना ने निर्दलीय वार्ड संख्या 18 से दक्षा, भाजपा, निर्मला इनेका व सुकी बाई निर्दलीय, वार्ड संख्या 19 से नसीम बानो व शीतल ने भाजपा तथा पिंकी व अलका ने इनेका, वार्ड संख्या 20 से प्रेमलता देवी ने भाजपा व निर्दलीय, दमयन्ती डाबी भाजपा तथा उज्ज्वल सांखला ने इनेका से दो नामांकन, वार्ड संख्या 21 में मणी देवी व परबत सिंह ने भाजपा व प्रकाश कुमार ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 23 से वीरेन्द्र चौहान ने भाजपा से दो नामांकन, भागीरथ निर्मल इनेका, लुम्बाराम बसपा तथा कांतिलाल ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 24 में मोहन लाल ने इनेका व निर्दलीय तथा प्रकाश ने इनेका एवं वार्ड संख्या 25 से जितेन्द्र ने इनेका से दो नामांकन, प्रभुलाल भाजपा तथा शैतान राम ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन प9ा दाखिल किये हैं।

नामांकन पत्रों की संवीक्षा
सिरोही। सिरोही नगरपरिषद, शिवगंज, पिंडवाड़ा एवं मा.आबू नगर निकाय चुनाव के लिये प्राप्त नाम निर्देशन प9ाों की संवीक्षा कल 12 नवम्बर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में होगी। अभ्यर्थी 14 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे।

मतदान दलों के लिये वाहनों का अधिग्रहण 17 नवम्बर को
सिरोही। जिले में नगर निकाय चुनाव हेतु मतदान दलों, जोनल मजिस्ट्रेट्स कार्मिकों के लिये 17 नवम्बर को वाहन अधिग्रहण करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी वी.सरवन कुमार ने बताया कि इस हेतु 35 राजकीय विभागों के वाहन अधिगृहित किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here