जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा प्रांत में भारी वर्षा के कारण बाढ़ आ गई है। अचानक आई बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हैं, जबकि 3,000 लोगों को जान बचाने के लिए कहीं और शरण लेनी पड़ी है।
रिपोर्ट के अनुसार आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण बांडुंग जिले की सीतारम नदी में बाढ़ आ गई और जिले के कई इलाके पानी में डूब गए हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से करीब 24,000 लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि सेना के जवानों, पुलिस और आपदा प्रबंधन एजेंसियों के स्वयंसेवक बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बड़े पैमाने पर आपातकालीन राहत अभियान चला रहे हैं।