अंकारा। तुर्की के मध्य अंकारा में एक व्यस्त चौक पर किए गए एक सुसाइड कार बम धमाके में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई तथा 125 लोग घायल हो गए।
किजिले चौक के समीप बस अड्डे पर रविवार को हुआ यह विस्फोट तुर्की की राजधानी के बीचों बीच एक महीने से भी कम समय में दूसरा सबसे बड़ा हमला है।
इससे पहले 17 फरवरी को सेना को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती कार बम धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक असंतुष्ट गुट ने ली थी।
पीएमओ, संसद और अन्य देशों के दूतावासों के निकट इलाकों में आतंकवादी एक बार फिर हमला करने में सफल रहे। यह तथ्य इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) और कुर्द विद्रोहियों के कारण पैदा हो रहे दोहरे सुरक्षा खतरे से निपटने की तुर्की की क्षमता पर ताजा प्रश्न खड़े करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री मेहमत मोएजिनोग्लु ने बताया कि विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई है और 125 लोग घाय हो गए है जिनमें से 19 की हालत गंभीर है।