जयपुर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा हक त्याग सहित सभी दस्तावेजों पर बढ़ाए सरचार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
डा. शर्मा ने कहा कि पहले ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर सरकार ने स्टॉम्प ड्यूटी, हाउस लॉन रजिस्ट्रेशन, हक त्याग, शपथ पत्र आदि पर सरचार्ज बढ़ाकर आर्थिक बोझ डाला है।
उन्होंने कहा कि पहले जहां हाउस लॉन के रजिस्ट्रेशन पर 0.1 प्रतिशत सरचार्ज लगता था, उसे बढ़ाकर 1 प्रतिशत कर दिया गया है।
इसी प्रकार जो शपथ पत्र 10 रुपए का था अब 50 रुपए का हो गया है। शपथ पत्र के महंगा होने से बेरोजगारों को रोजगार हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों में शपथ पत्रों के लिए ज्यादा पैसा व्यय करना पड़ेगा जो बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं पर आर्थिक भार डालने जैसा है।
उन्होंने कहा कि हक त्याग का मामला पैतृक सम्पत्ति से जुड़ा है जिसमें कोई बेचान या खरीद शामिल नहीं है। ऐसे में नितांत पारिवारिक हस्तान्तरण पर डीएलसी का 1.5 प्रतिशत स्टॉम्प ड्यूटी लगाया जाना अनुचित है।
उन्होंने कहा कि पहले ही सरकार गत् तीन वर्षों में अनेकों सेस व उपकर लगाकर सेवाकर को 3 प्रतिशत बढ़ा चुकी है जिसके परिणामस्वरूप समाज के मध्यम व निम्न आय वर्ग के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
डा. शर्मा ने सरकार से मांग की है कि उक्त सभी बढ़ी हुई दरों को वापस लेकर जनता को राहत प्रदान की जाए।