इंडियन वेल्स। स्पेन के दिग्गज स्टार खिलाडी राफेल नडाल अपने ऊपर डोपिंग का आरोप लगाने वाले फ्रांस की पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं।
बता दें कि पूर्व मंत्री ने कथित तौर पर कहा था कि नडाल के 2012 में सात माह के लिए टेनिस खेल जगत से गायब रहने के पीछे का एक कारण डोपिंग परीक्षण में असफल होना भी संभव है।
पूर्व स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री रोसेलिन बैकलोट ने पिछले सप्ताह दिए गए बयान में ड्रग टेस्ट में असफल हुईं रूस की टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा के बारे में बात करते हुए नडाल को लेकर यह बयान दिया था।
फ्रांस की पूर्व मंत्री ने कहा कि एक टेनिस खिलाडी को इतने माह तक खेल से गायब रहने के पीछे डोपिंग टेस्ट में असफल होने का कारण होना संभव हो सकता है।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नडाल ने कहा कि वे भविष्य में इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ मुकदमा दायर कर सकते हैं। नडाल ने कहा कि वे मंत्री के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। नडाल वर्तमान में इंडियन वेल्स में एक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।