हैदराबाद। इस साल पेश हुए रेल बजट 2016-17 के अनुसार रेलवे ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के टिकट बुक करने के लिए ई-बुकिंग सेवा लागू कर दी है।
अभी तक पत्रकारों को सिर्फ रेलवे आरक्षण काउंटर पर ही रियायती दरों पर टिकट बुक कराने की सुविधा प्राप्त थी। अब नई सेवा के लागू होने पर पत्रकार रेलवे की ई टिकटिंग वेबसाइट डबल्यूडबल्यूडबल्यूडॉटआईआरसीटीसीडॉटकोडॉटइन पर भी रियायती दरों पर अपना टिकट बुक करा सकेंगे।
पत्रकार अब ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा जारी अधिकृत पहचान पत्र संख्या का इस्तेमाल कर आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं।