कानपुर। नजीराबाद थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने मफलर के फंदा बनाकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
युवक के मौत के बाद जहां परिवार के लोग मौत का आरोप उसकी पत्नी पर लगा रहे है तो वहीं ससुरालीजन दामाद की मौत को बीमारी से होने की बात कह रहे है। दोनों पक्षों के बवाल की जानकारी होने पर एसओ मौके से पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नजीराबाद थानाक्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले अशोक कुमार प्राइवेट नौकरी करता हैं। पिता ने बताया कि पिछले छह फरवरी को बेटे की शादी पूरे रीति रिवाज से की थी। जबकि इस शादी से बेटा और बहू भी काफी खुश थे।
लेकिन चौथी में बहू के मायके जाने के बाद वह वापस नहीं आई। जिसके कारण अशोक काफी परेशान रहने लगा। गुरुवार की दोपहर शाम छह बजे वह घर आया और बिना कुछ कहे कमरे में चला गया। जिसके बाद चाय देने कमरे में पहुंची बहन ने भाई का शव मफलर के सहारे पंखे से लटका देखकर उसकी चीख निकल गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरु कर दी। जहां परिवार ने बेटे की मौत का आरोप बहू पर लगाया तो वहीं ससुरालियों ने दामाद की मौत बीमारी से होने की बात कहीं।
दोनों पक्षों के विवाद को देखते हुए पुलिस ने शांत कराया और शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार का कहना है कि दोनों पक्षो की तरफ से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।