पाली। पाली शहर शनिवार को धर्मनगरी में तब्दील हो गया। हर तरफ श्याम बाबा के जयकारों की गूंज सूनाई पड रही थी। खाटू नरेश श्याम धणी बाबा के जयकारों के साथ हाथ में ध्वजा लिए हजारों पुरुष और महिलाए एक साथ गीता भवन से रवाना हुए तो ऐसे लगा मानो पूरा शहर श्याम मय हो गया हो।
श्रीश्याम निशान ध्वजा यात्रा पिछले कई वर्षो से शहर में फाल्गुन माह में ग्यारस को होली के अवसर पर निकाली जाती है। जिसमें विश्व विख्यात खाटू नरेश श्रीश्याम धणी की भव्यातिभव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जाता है।
भव्य यात्रा के दौरान अजीज कोहिनूर और लतीफ कोहिनूर अपने कोहिनूर बैंड के साथ स्वर लहरियां बिखेर रहे थे। अजीज भाई की ओर से प्रस्तुत श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे। जयकारे के बीच बाबा के भजन गाते श्रद्धालु हाथ में ध्वजा थामे नाचते गाते आगे बढ रहे थे। यह यात्रा गीता भवन से रवाना होकर सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बालार होते हुए गोपीनाथ मंदिर खाटूश्यामजी के दरबार में विसर्जित हुई।
शोभायात्रा को सफल बनाने में श्रीश्याम परिवार, श्रीगायत्री परिवार, श्रीअग्रवाल महिला मंडल, श्रीअग्रवाल मंडल, श्रीश्याम महिला मंडल, श्रीपाली अधिकमास नगर परिक्रमा संघ, श्रीअग्रवाल समाज, श्रीमाहेश्वरी युवा संगठव, श्रीमाहेश्वरी महिला मंडल, रामावतार अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, नीलम बंसल, शिवप्रकाश सर्राफ, अरुण गुप्ता, गोपाल गोयल, पंडित शंभुलाल शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा आदि श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा।