सबगुरु न्यूज-सिरोही। संयम लोढा की ओर से प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी पर किए गए जबानी हमलों का भाजपा ने त्वरित जवाब दिया, लेकिन अपने इस जवाब में भजापा ने लोढा के नर्मदा, बत्तीसा नाला, शिवगंज कृषि मंडी के आरोपों पर ही जुबान खोली। भाजपा देवासी पर सिरोही में नगर पारिषद क्षेत्र में भूमि घोटालों में भागीदारी व भ्रष्टाचार के मामले में लगाए गए अन्य आरोपों पर मौन ही रही। यह मौन जनता में यही संदेश दे रहा है कि वह या तो इन आरोपों को स्वीकार कर रही है या फिर उनकी इस भ्रष्टाचार को रोकने में कोई रुचि नहीं है।
प्रवक्ता रोहित खत्री ने प्रेस नोट जारी करके आरोप लगाया कि पूर्व विधायक संयम लोढा अपने विधायक काल के 10 वर्षो की नाकामयाबी को छिपाने की मंशा एवं सिरोही जिले को पहली बार 1013 करोड की मिली सौगत कोे पचा नही पा रहे है । इससे कुंठीत होकर पूर्व विधायक द्वारा प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी एवं भाजपा सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि पूर्व विधायक संयम लोढा के द्वारा सिरोही विधान सभा क्षेत्र में अपने विधायक रहते हुए एक भी जनहित का ऐसा काम नही किया जो गिना सकें। यही कारण है कि वे भाजपा पर आधारहीन आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
जिला प्रवक्ता खत्री ने बताया कि अगर पूर्व विधायक जनता के प्रति जवाबदार होते तो अपनी ही सरकार में नर्मदा की योजना को ठंडे बस्ते में नहीं डलवाते जो 2007-08 में भाजपा सरकार में बनायी गयी थी, साथ ही बत्तीसा नाला योजना को भी अपनी कांगे्रस सरकार में लागू करवा लेते ।
खत्री ने बताया कि शिवगंज कृषि मण्डी को समाप्त करने हेतु पूर्व विधायक संयम लोढा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गये पत्र से पहले क्षेत्र के किसानों सेे किसी भी प्रकार की सहमति नही ली गई कि यहां का किसान वर्ग क्या चाहता है जो कि महत्वपूर्ण थी। जिसको सिरोही विधानसभा क्षेत्र का किसान आज भी भुगत रहा है ।
प्रवक्ता खत्री ने बताया कि सिरोही जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी के द्वारा कृषि मंडी को सिरोही जिले में लाने हेतु प्रयास किये जा रहे है इस सम्बंध में भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रकियान्तर्गत है जल्दी ही सिरोही में कृषि मण्डी स्थापित होगी।
इस प्रेस नोट में खत्री देवासी पर भूमि घोटालों में भूमिका समेत भ्रष्टाचार व स्थानांतरण के अन्य आरोपों पर मौन ही रहे।