Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोशल मीडिया से फैलाएं सरकार की योजनाएं : पीएम मोदी - Sabguru News
Home Breaking सोशल मीडिया से फैलाएं सरकार की योजनाएं : पीएम मोदी

सोशल मीडिया से फैलाएं सरकार की योजनाएं : पीएम मोदी

0
सोशल मीडिया से फैलाएं सरकार की योजनाएं : पीएम मोदी
Campaign govt work aggressively, use social media : pm modi tells party office bearers
Campaign govt work aggressively, use social media : pm modi tells party office bearers
Campaign govt work aggressively, use social media : pm modi tells party office bearers

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाए।

उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी अपील की कि पार्टी कार्यकर्ताओं को समझने एवं उनकी समस्याओं से अवगत होते रहने के लिए उनके साथ साप्ताहिक बातचीत करना चाहिए।

भाजपा के सभी पदाधिकारियों की एनडीएमसी सेंटर में शनिवार सुबह शुरू हुई बैठक का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। शाम को बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें एक खुले दिमाग के साथ काम करते हुए पार्टी को आगे ले जाना चाहिए।

सोशल मीडिया के महत्व पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी अगर सही दिशा में इसका इस्तेमाल कर पाती है तो संभव है कि हम अपने उद्देश्यों में सफल हो जाएं।

Campaign govt work aggressively, use social media : pm modi tells party office bearers
Campaign govt work aggressively, use social media : pm modi tells party office bearers

भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए आक्रामक तरीके से चुनाव प्रसार करने पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए हमें सोशल मीडिया का हमें भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए।

उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भी आगाह किया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सुझावों को भी गंभीरता से लेना चाहिए। राष्ट्रीय कार्यसमिति में हिस्सा लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक राजधानी दिल्ली स्थित एनडीएमसी सेंटर में रविवार को भी चलेगी।

कार्यसमिति की बैठक औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले कार्यसमिति में लाये जाने वाले दो प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया गयाI इसी के बाद शाम को कार्यसमिति की बैठक प्रारंभ हुई। दो दिवसीय बैठक के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यसमिति में हिस्सा लेंगे।