Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
watch video : एक्ट्रेस कंदील बलूच पाक की हार से नाराज, बोलीं स्वदेश न लौटे टीम - Sabguru News
Home World Asia News watch video : एक्ट्रेस कंदील बलूच पाक की हार से नाराज, बोलीं स्वदेश न लौटे टीम

watch video : एक्ट्रेस कंदील बलूच पाक की हार से नाराज, बोलीं स्वदेश न लौटे टीम

0
watch video : एक्ट्रेस कंदील बलूच पाक की हार से नाराज, बोलीं स्वदेश न लौटे टीम
pakistani actress and model qandeel baloch's steamy video message for shahid afridi
pakistani actress and model qandeel baloch's steamy video message for shahid afridi
pakistani actress and model qandeel baloch’s steamy video message for shahid afridi

कराची। ट्‍वेंटी-20 विश्व कप में भारत के हाथों 6 विकेट से मिली हार से नाराज पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलूच ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है।

कंदील ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने तो यहा तक कहा कि शाहिद अफरीदी और उनकी टीम को अब स्वदेश नहीं लौटना चाहिए।

इस वीडियो में कंदील रोती हुई नजर आ रही है और उनका यह वीडियो वायरल हो गया। इसे अभी तक 17 लाख से ज्यादा लोख देख चुके हैं।

वैसे तो कंदील के फैंस इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि यदि पाकिस्तान ईडन गार्डंस में यह मैच जीतता तो कंदील स्ट्रिप डांस करती, लेकिन इस मॉडल व अभिनेत्री ने भारतीय टीम को जीत का तोहफा अवश्य दिया।

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्‍विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे सभी भारतीय फैंस को समर्पित, पारंपरिक बलूची ड्रेस में डांस। उनके इस वीडियो को भी 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।