वेलिंगटन। डुनेडिन में प्लंकेट शील्ड में ऑकलैंड के खिलाफ ओटेगो की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग का दांया हाथ फ्रेक्चर हो गया। लक्ष्य का पीछा करते समय बल्लेबाजी कर रहे क्रेग के हाथ पर तेज गेंदबाज लेशी फग्र्यूसन की बीमर से चोट आई।
चोट के लगते ही क्रेग को मैदान से बाहर ले जाया गया और माना जा रहा है कि वे अब कम से कम छह सप्ताह तक मैदान पर नहीं दिखेंगे। क्रेग सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और जब उनके चोट लगी, तो वे जीरो पर नाबाद थे। उस समय ओटेगो का स्कोर 92/5 था और 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 10 रन से हार गई।
ओटेगो के कोच नाथन किंग ने मैच के बाद कहा कि क्रेग के हाथ के ऊपरी हिस्से में चोट आई है। हालांकि चोट लगने के बाद भी क्रेग खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें कुछ ज्यादा ही परेशानी हुई जिससे उन्होंने ड्रेसिंग रूम जाने का फैसला किया।
क्रेग जब मैदान से बाहर आए तो उनसे बल्ला भी नहीं पकडा जा रहा था। बडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के पसंदीदा स्पिनर क्रेग ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेली थी। छह सप्ताह के आराम के बाद वे अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक पूरी फिटनेस हासिल करना चाहेंगे।