पाउलो। ब्राजील के उत्तरी उपनगर साओ पाउलो में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दिग्गज खनन कंपनी वेल के पूर्व सीईओ रोजर एग्नेली और उनके परिजन हैं।
हादसा शनिवार दोपहर 3 बजे विमान के उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद हुआ। उस समय विमान में दो पायलटों के अलावा छह लोग सवार थे। जिसमें वेल के पूर्व सीईओ रोजर एग्नेली, उनकी पत्नी और दो बच्चे, दामाद और बहू की मौत हो गई।
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सात सीटों वाले विमान ने साओ पाउलो के कैम्पो डी मारटे हवाई अड्डे से उड़ान भरी जिसके बाद वह दो इमारतों से टकरा गया। हादसे में विमान के एक पायलट तथा छह अन्य लोगों की मौत गई है। वहीं एक पायलट घायल है।