Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रोडवेज प्रशासन का होली पर चलेगा विशेष चैकिंग अभियान - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer रोडवेज प्रशासन का होली पर चलेगा विशेष चैकिंग अभियान

रोडवेज प्रशासन का होली पर चलेगा विशेष चैकिंग अभियान

0
रोडवेज प्रशासन का होली पर चलेगा विशेष चैकिंग अभियान

ajmer news

अजमेर। होली के त्यौहार के मद्देनजर बढते यात्री भार को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने कमर कस ली है। आय रिसाव को रोकने के लिए रोडवेज प्रशासन ने विशेष चैकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा सभी मुख्य मार्गों पर विशेष चैक पोस्ट लगाई जाएगी। इनमें अजमेर, किशनगढ, कोटा, भीलवाडा व ब्यावर मार्गों को चिह्नित किया गया है। यह व्यवस्था होली के एक दिन बाद तक जारी रहेगी।

अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक तेजकरण टांक ने बताया कि होली पर बसों में अधिक यात्री भार को देखते हुए चैकिंग की व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर चैक पोस्टें लगाई जाएगी। जहां पर से गुजरने वाली प्रत्येक बस को चैक किया जाएगा।

रोडवेज की स्पेशल फ्लाईंग भी बसों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगी। किसी बस में बिना टिकट सवारी पाई गई तो संबंधित चालकपरिचालक के साथ ही संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

चलेगी अतिरिक्त बसें

मुख्य प्रबंधक टांक ने बताया कि रोडवेज प्रशासन ने इस अवसर पर रोडवेज अतिरिक्त बसों का संचालन भी यात्री भार के अनुसार करेगा, जिस मार्ग पर यात्री भार अधिक होगा, वहां पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी।

रोडवेज ने होली पर बसों का संचालन यथावत् रखने के लिए चालकपरिचालकों के साथ ही ऑफिस स्टाफ का भी एडवांस ड्यूटी चार्ट जारी कर दिया है। इससे कर्मचारियों के छुट्टी पर चले जाने से व्यवस्थाएं प्रभावित नहीं होगी।