सबगुरु न्यूज-आबूरोड। शहर के स्टेट बैंक में पैसा जमा करवाने आ रहे पेट्रोल पम्प कार्मिकों से मावल में पुलिया के पास चाकू की नोक पर तीन युवकों ने करीब पंद्रह लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
घटनास्थल पर पहुंची एएसपी प्रेरणा शेखावत ने सबगुरु न्यूज को बताया कि सवेरे करीब नौ बजे छोगाराम व जबराराम पेट्रोल पम्प पर से करीब 33 लाख रुपये कैश लेकर शहर में बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। छोगाराम मोटरसाइकिल चला रहा था और जबराराम पैसे का बैग लेकर बैठा था। इतनें में एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक इनके पीछे पालनपुर की तरफ से आए। इन तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल पर रुपयों का बैग लेकर बैठे कार्मिकों को रोका और चाकू की नोक पर बैग छीनने की कोशिश की। इस छीना-झपटी में करीब 16 लाख रुपये तो जमीन पर गिर गए, लेकिन लुटेरे बैग के साथ 15 लाख रुपये लेकर भागने में कामयाब हो गए। वहीं छीना झपटी के दौरान मौके पर बिखर गए करीब सोलह लाख रुपये बाद में मौके पर पहुंचे कार्मिकों ने एकत्रित कर लिए। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी है। लुटेरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने जगह नाकाबंदी करवा दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
-चोटिल हुआ कार्मिक
लुटेरे छीना झपटी के दौरान जब बैग लेकर भागने लगे तो एक कार्मिक ने उनमें से एक लुटेरो का पकड लिया। इससे अपने आपको छुडवाने के लिए उस कार्मिक पर पत्थर से वार करके उसे चोटिल कर दिया।
-आंखों में मिर्ची भी डाली
जानकारी के अनुसार लुटरों के पास मिर्ची भी थी। इसे इन दोनों की आंखों में डालने की बात भी सामने आ रही है। जिससे यह लोग शुरू में लुटेरों को नहीं देख पाए।
- Aburoad
- Breaking
- City News
- Headlines
- India
- Latest news
- Rajasthan
- Rajasthan Crime
- Sirohi
- Terror And Crime