Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ सूरत कोर्ट में सोमवार को होंगे आरोप तय - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ सूरत कोर्ट में सोमवार को होंगे आरोप तय

गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ सूरत कोर्ट में सोमवार को होंगे आरोप तय

0
गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ सूरत कोर्ट में सोमवार को होंगे आरोप तय
framed charges against Gangster Babloo Srivastava on Monday in surat court
framed charges against Gangster Babloo Srivastava on Monday in surat court
framed charges against Gangster Babloo Srivastava on Monday in surat court

सूरत। बरेली जेल में बंद गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ सोमवार को सूरत सेशन कोर्ट में आरोप तय किए जाएंगे। वह रांदेर के अमजद दलला फायरिंग प्रकरण में आरोपित है।

बबलू श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश के चलते सूरत पुलिस ने कड़े बंदोस्तक का इंतजाम कर लिया है। रविवार को रात उसे बरेली जेल से लाजपोर सेंट्रल जेल लाया जाएगा और सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बबलू श्रीवास्तव की जान को जोखिम होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने उसे सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते बरेली पुलिस के अलावा सोमवार को सूरत पुलिस के करीब 100 जवान उसकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

गौरतलब है कि ईडी की ओर से हवाले घोटाले का पर्दाफाश करने के बाद मुय अभियुक्त अफरोज फत्ता पर हमले की साजिश रची गई थी।

आरोपों के मुताबिक मुंबई के हीरा कारोबारी सुनिल कोठारी ने गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव को हत्या के लिए सुपारी दी थी और बबलू ने अपने गुर्गे विश्वेश्वर को यह काम सौंपा था।

विश्वेश्वर साथियों के साथ सूरत पहुंचा था, लेकिन अफरोज की जगह गलती से अमजद दलाल नाम के युवक पर गोलियां चला कर फरार हो गए थे।

हमले में अमजद बच गया था और उसकी शिकायत पर रांदेर पुलिस ने हत्या की कोशिश तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बबलू श्रीवास्तव को बरेली जेल से गिरफ्तार किया था।

मामले की जांच खत्म करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। 28 मई, 2015 को केस सेशन कमिट किया गया।

इस मामले में सेशन कोर्ट ने आरोपतय करने की कार्रवाई के लिए बबलू को नोटिस जारी कर 28 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।