जयपुर। राजस्थान पुलिस नेेे नागौर जिले में सोमवार की रात नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे कुख्यात अपराधियों की गोली से मारे गए पुलिस कास्टेबल के शोक में इस साल होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एन आर रेडडी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को पकडऩे मेेंं अपनी जान गंवाने वालेेे कांस्टेबल खूमा राम के शोक में होली नहीं मनाने और होली के मौके पर हर साल उनकी ओर से पुलिस महानिदेशक आयोजित होने वाला समारोह नहीं होगा। रेड्डी ने कहा कि फरार अपराधियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस होली मनाएगी।
पुलिस अधिकारी एवं कास्टेबल होली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था मेंं ड्यूटी पर होने के कारण दूसरे दिन सामूहिक रूप से होली मनाए जाने और पुलिस महानिदेशक की ओर से समारोह आयोजित करने की परपरा है।
गौरतलब है कि गत सोमवार की रात को नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे शार्प शूटरों ने पीछा करने वाले पुलिस दल पर गोलियां चला दीं, जिससे पुलिस कास्टेबल खूमा राम और हरेन चौधरी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां खुमा राम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने फरार अपराधियों की गिरतारी के लिए चौबीस घंटे सर्च अभियान चलाया है, लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।