नई दिल्ली। होली में पानी को लेकर दिए बयान को लेकर फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा ने माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर होली में पानी के बर्बाद होने का मुद्दा उठाया था जिसपर ट्विटर यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था।
दिया ने लिखा था कि इस समय की विडम्बना यह है कि सूखे के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं और लोग होली खेलने के लिए पानी बर्बाद करते हैं। आगे बढ़िए और मुझे हिन्दू विरोधी कहिए।
दिया मिर्जा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि जिन्होंने मेरे ट्वीट का बुरा मान लिया है उससे मैं कहना चाहूंगी कि देश के एक नागरिक के तौर पर मेरे मन में सभी धर्मों के लिए सम्मान है।
मैं अपने देश में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों और परंपराओं का सम्मान करती हूं। मेरा किसी व्यक्ति और समुदाय को आहत करने का कोई इरादा नहीं था। अगर मेरे ट्वीट से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं साफ तौर पर माफी मांगती हूं।
दिया के ट्वीट के बाद उनका जमकर मज़ाक उड़ा था लोगों ने यहां तक पूछा था कि ईद में हजारों बकरों को काटा जाता है उसके बारे में दिया का क्या कहना है।
इसके अलावा लोगों ने व्यंग्यात्मक ट्वीट किए थे कि हमारे समय की विडम्बना यह है कि लोगों के पास कपड़े नहीं है और कुछ लोग महंगे कपड़ों में घूम रहे हैं।
अब जाइए और मुझे पूंजीवादी कहिए। कुछ ने उनकी तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि विडम्बना है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और कुछ लड़कियां लड़कों को रिझाने के लिए पानी बर्बाद कर रही हैं।