जोरहाट। उपरी असम के जोरहाट जिला शहर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोरहाट जिला भापजा कमेटी की ओर से आयोजित नागरिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। विश्व की बड़ी आर्थिक हस्तियां भी हिल गई हैं, लेकिन एक अकेला हिदुस्थान है जो तेज गति से नई ऊंचाई को छू रहा है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी हो या विश्व बैंक सभी का मानना है कि हिन्दुस्तान का आर्थिक विकास काफी तेज गति से हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हिदुस्थान का आर्थिक विकास 7.6 प्रतिशत की तेज से गति से हो रहा है।
जोरहाट जिला भाजपा कमेटी की ओर से आयोजित नागरिक सभा में चुने हुए तीन हजार से अधिक बुद्धिजीवी, चिंतावद, समाजसेवी आदि को आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री ने अपने असम दौरे के दौरान पांचवीं सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस अवसर पर राजनीतिक छिंटाकशी नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी सरकार की कुछ उपलब्धियों को गिनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश दिल्ली से नहीं हिन्दुस्तान के हर कोने से चलता है। राजनीति में, सरकारों में गत कई वर्षों से कई कार्यशैली बनी, लेकिन जवाबदेही कम होती चली गई।
मेरा मानना है कि जितना जवाबदेही अधिक होगा, उतने परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नीतियों से कभी-कभी अहम रणनीति होती है और रणनीति से कभी-कभी नीयत अहम होता है। नीयत अगर सटीक हो तो नीति और रणनीति सभी सटीक काम करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उदाहरण के रूप में गैस सब्सिडी के संबंध में बताया कि देश में 3 से 4 करोड़ एसे लोग थे जिनके बारे में कुछ पता नहीं था, लेकिन सब्सिडी का घालमेल हो रहा था। हमारी सरकार ने सटीक नीति व रणनीति के साथ काम किया, जिसका परिणाम एक वर्ष के अंदर 15 हजार करोड़ रुपए की चोरी बंद हुई।
मेरे आह्वान पर 85 लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी। यह सब्सिडी करीब परिवारों तक पहुंचाने का काम किया गया है, गरीब परिवार उन लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं, जिन्होंने सब्सिडी छोड़ी। साथ ही कहा कि हमने निर्णय लिया गया है कि आने वाले 3 वर्ष में 5 लाख गरीब परिवार को गैस कनेक्शन दिया जाएगा, ताकि वे लकड़ी के धुंए भरे माहौल से बाहर निकल सकें।
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की एक उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि पहले पूरे देश में किसानों के सामने यूरिया के लिए हाहाकर मचा रहता था। मेरी सरकार बनने के साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मुझे चिट्ठी लिखकर यूरिया मुहैया कराने की मांग की। मैं बड़ा परेशान हुआ, फिर इसकी जांच करवाई और उपाय ढूंढा।
हमने किसानों को दी जाने वाली यूरिया को नीम की कोटिंग करवाई। इसका नतीजा यह है कि आज देश के किसी भी हिस्से से यूरिया की कमी के लिए एक भी चिट्ठी नहीं आई। असल में यूरिया पर मिलने वाली सब्सिडी की चोरी हो रही थी। नीम की कोटिंग होने के साथ ही यह यूरिया खेती के अलावा अन्य किसी काम में उपयोग नहीं पाएगी। पहले फैक्ट्री से निकले ही सब्सिडी वाली यूरिया दूसरे लोगों के पास चली जाती थी।
मोदी ने इस मौके पर कहा कि इस वर्ष के बजट में हमने एक छोटा सा काम किया है, जिसे मीडिया में प्रमुखता नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े माल सप्ताह के सातों दिन खुले रखने पर कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन छोटे-छोटे दुकानदारों को सप्ताह में एक दिन और निर्धारित समय सीमा के अंदर दुकान बंद रखने का नियम था, जिसे इस बार के बजट में एक नया नियम बनाकर जिसकी जितनी देर और जितने दिन दुकान खोलना है वह खोल सकता है। इससे छोटे दुकानदारों को काफी लाभ होगा। यह कदम छोटा है, लेकिन बहुत बड़ा है।
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 20 करोड़ से अधिक परिवारों के बैंक में खाता खोलने, रुपे कार्ड गरीबों को देने की बात करते हुए बताया कि हमने अमीरों की गरीबी तो बहुत देखी थी लेकिन इस बार गरीबों की अमरी देखी है, बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की योजना होने के बावजूद गरीबों ने बैंक में खाता खोल कर 34 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए हैं। यह है इस देश के गरीबों की अमीरी।
साथ ही कहा कि मुद्रा योजना के तहत 3 लाख 73 हजार लोगों के बीच सवा लाख करोड़ से अधिक धन का बिना किसी की गारंटी के दिया गया है। साथ ही कहा कि पहले कागजात को अटेस्ट कराने के लिए युवाओं को मारे-मारे फिरना पड़ता था, लेकिन हमने इसको भी बदल दिया, इसके साथ ही केंद्र सरकार की तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू को भी समाप्त कर दिया। यह असल में दलालों का एक बड़ा अड्डा बन गया था। इससे आम व गरीब जनता को सीधे लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में मेरी सरकार को लेकर जोर-जोर से जो लोग चिल्ला रहे हैं, वे इसलिए नहीं बोल रहे हैं कि मैं या मेरी सरकार कुछ गलत कर रह है, बल्कि वे इसलिए परेशान हैं, यह सरकार काम कर रही है। साथ ही कनूनी पेंचिदगियों का लाभ उठाते हुए मलाई खाने वालों पर पूरी तरह से नकेल कस गई है। इसलिए लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नागरिक सभा में मुझे बुद्धिजीवियों व चिंताविदों से बाचतीच करने का मुझे मौका मिला है, इसलिए मैं कुछ बातें बिना राजनीति के करना चाहा। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश तेजी से प्रगति के रास्ते आगे बढ़ रहा है। और असम भी आने वाले दिनों में तेज गति से विकास का रास्ते पर आगे बढ़ेगा, केवल आपका आशीर्वाद चाहिए।
पीएम के असम दौरे में फेरबदल, दिल्ली लौटे
गुवाहाटी। असम के दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उपरी असम में पांच चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद जोरहाट से दिल्ली लौट गए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जोरहाट के गेस्ट हाउस में विश्राम करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर कार्यक्रम में बदलाव हो गया। प्रधानमंत्री अपने पांचवें कार्यक्रम के तहत जोरहाट में जोरहाट जिला भाजपा कमेटी की ओरसे आयोजित नागरिक सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौट गए।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी कल रविवार की सुबह वे पुनः दिल्ली से असम पहुंचेंगे। जहां पर वे शोणितपुर जिले के रंगापाड़ा स्थित ठाकरबाड़ी प्लाटर्स प्लांट और बराक घाटी के हैलाकांदी जिले के पंचग्राम स्थित कालिंगपार के एचपीसी के पास खेल मैदान में भाजपा की चुनावी सभा सभा को संबोधित करेंगे।
ज्ञात हो कि भाजपा, अगप और बीपीएफ एक साथ मिलकर असम विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। असम की 126 सदस्यीय विधानसभा सीट में भाजपा 90, अगप 24 और बीपीएफ 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। राज्य में दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 19 मई को मतगणना होगी।