लूटी गई राशि में से 8 लाख 24 हजार की राशि बरामद
एस्कोर्टिंग में प्रयुक्त फोर्ड फिगो कार जब्त
पट्रोल पंप कार्मिकों पर हमला कर 15 लाख लूटने का मामला
आबूरोड। सदर थाना क्षेत्र में मावल के समीप 21 मोर्च को सुबह बीपीसी पेट्रोलपंप के दो कार्मिकों की आंखो में मिर्ची का पावडर डालकर पंद्रह लाख लूटने के मामले में पुलिस ने लूटी गई राशि में से 8 लाख 24 हजार की राशि एक आरोपी से बरामद कर ली है। वहीं लूट के दौरान स्कोर्टिंग कर रही फोर्ड फिगो कार को जब्त कर लिया गया है।
सदर वृतनिरीक्षक भंवरलाल चौधरी के अनुसार 21 मार्च सुबह चंद्रावती सिवरणी नदी के पुल के पास 15 लाख की लूट हुई थी। इस मामले में मास्टर माइंड आबूरोड के गांधीनगर मीणावास निवासी सब्बीर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद असलम खान से लूटी गई राशि में से 8 लाख 24 हजार की राशि बरामद कर ली है। वहीं लूट के दौरान स्कोर्टिंग के लिए उपयोग में ली गई फोर्ड फिगो कार को उदयपुर से जब्त किया गया है। चौधरी के अनुसार इस मामले में उपयोग की गई बाइक भी सब्बीर मोहम्मद के घर से जब्त की जा चुकी है। वहीं लूट की शेष राशि की बरामदगी करना बाकी है।
दो आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में
इस मामले में बिजली का कार्य करने वाले उदयपुर के हाथी पोल सिलावटवाड़ी निवासी मोहम्मद दानिश (20) पुत्र निज्जामुददीन सलावट मुसलमान व मार्बल फिटिंग का कार्य करने वाले उदयपुर सूरजपोल के किशनपॉल रज्जा नगर, खानजी पीर निवासी सद्दाम खान (22) पुत्र इस्माईल खान को तीन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आरोपियों को फिर से न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
न्यायालय में आज करेंगे पेश
लूट के मामले में चार दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी आबूरोड के गांधीनगर मीणावास निवासी सब्बीर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद असलम खान व उदयपुर के आजम कॉलोनी मुल्ला तलाई निवासी अखलाक पठान उर्फ बाबू पुत्र मुश्ताक खान को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
क्या था मामला
शहर से करीब तेरह किमी दूर मावल बीपी पेट्रोल पंप पर कार्यरत मूंगथला निवासी छोगाराम (38)पुत्र सवदा व जबराराम पुत्र भगवानाराम गत 21 1ार्च को सुबह करीब नो बजे 32 लाख 48 हजार 965 रुपए की राशि लेकर बाइक पर आबूरोड के लिए रवाना हुए। जहां उन्हें एसबीआई बैंक शाखा में दो दिन का कैश जमा करवाना था। छोगाराम बाइक चला रहा था। वहीं जबराराम राशि से भरा बैग पकड़े बाइक के पीछे बैठा था। दोनों पेट्रोल पंप कार्मिक चंद्रावती रेलवे पुल के कुछ आगे पहुंचे। इसी दौरान उनके पीछे पालनपुर की तरफ से तीन बाइक सवार उनके करीब पहुंचे। वह कुछ समझ पाते इससे पूर्व ही उनकी आंखों में मिर्ची का पावडर डाल दिया। साथ ही एक लुटेरे ने बैग छीनने का प्रयास किया। इसी खींचातानी में वह नीचे गिर गए। एक लुटेरे ने छोगाराम पर चाकू से वार कर दिया। लेकिन, छोगाराम लुटेरे से भिड़ गया। हमले में नाकाम लुटेरों ने छोगाराम के सिर में पत्थर से वार कर दिए। इससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं राशि से भरा बैग छीना-झपटी में फट गया। इससे 16 लाख 63 हजार रुपए की राशि सडक़ पर ही फैल गई। लुटेरे बैग में बची बाकी राशि लूटकर ले जाने में सफल रहे। बाद में कार्मिकों ने सडक़ पर फैले रुपए एकत्रित किए। सदर वृतनिरीक्षक भंवरलाल चौधरी व शहर कोतवाल हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई थी। वहीं पुलिस कानिस्टेबल विमला की सजगता से लूट के दो आरोपी मोहम्मद दानिश व सद्दाम खान पुलिस गिरफ्त में आ गए थे।
————————————–