इंदौर। पुलिस ने रविवार सुबह एक एटीएम लेकर जाते एमपीईबी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया। ये साथियों के साथ मिलकर एटीएम उखाड़कर एमपीईबी की गाड़ी में डालकर ले जा रहा था। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना पाटनीपुरा के इंडिकैश एटीएम की है। अलसुबह यहां एमपीईबी की गाडी में सवार होकर तीन बदमाश वारदात को अंजाम देने इरादे से आए। उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को एक अखबार से ढ़क दिया और मशीन को तोड़कर ले जाने लगे।
बदमाशों ने पूरा एटीएम तोड़ लिया, लेकिन ले जाने के पहले किसी ने पुलिस सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम ले जाते एक बदमाश को पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से बोलेरो वाहन जब्त किया और जांच के दौरान मध्य प्रदेश विघुत मण्डल के शिकायत देखने वाले राहुल गुणवादिया से पूछताछ की तो, पता चला कि घटना में प्रयुक्त वाहन लोडिंग बोलेरो, एमपीएसईबी में संबद्ध है, जिसके मालिक पुष्पेन्द्र तोमर है तथा इस वाहन पर तीन चालक आठ-आठ घंटे की श्फ्टि में ड्यूटी करते है।
दो चालक राजेश और हरि वाहन मालिक के है तथा तीसरा चालक कालू उर्फ रवि प्राइवन कंपनी भोपाल से ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
गुणवादिया ने बताया कि रवि, राजकुमार और सन्नी तीनो ग्रिड पर एनटीसी ग्राउंड सांई मंदिर के पीछे पहुंचे और चिलम निकालने के नाम पर बोलेरो की चाबी मांगी, तब मैने उनको चाबी दे दी और जेसै ही राहुल बाथरूम गया वैसे ही ये तीनों गाड़ी लेकर चले गए। बाद में गाड़ी की जरूरत पडऩे पर इनकी तलाश की गई और इसकी सूचना राहुल ने विघुत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी थी।
परदेशीपुरा पुलिस ने एक आरोपी रवि को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवि के खिलाफ तुकोगंज थाने में तीन और एमआईजी थाने में चार प्रकरण दर्ज है। पुलिस द्वारा उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। जब आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे उस दौरान एटीएम ने करीब साढे तीन लाख रूपए थे।
डीआईजी संतोष सिंह ने आरोपी को पकड़वाने वाले आरक्षक दीपचंद यादव एव सैनिक राजेश कुमार को पांच पांच हजार रूपए की नगद राशि से पुरूस्कृत किया है।