नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और तेज गेंदबाज डेविड विली पर जुर्माना लगाया है। इन दोनों क्रिकेटरों पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए विश्वकप टी-20 मैच के दौरान अनुचित व्यवहार के लिए जुर्माना लगा है।
आईसीसी ने बताया कि रॉय को अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर सवाल उठाने के लिए मैच का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है। गेंदबाज विली पर अभद्र भाषा में बात करने के लिए मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
रॉय को आईसीसी के आचार संहिता नियम 2.1.5 खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के प्रति अनुचित व्यवहार के तहत दोषी पाया गया है। वहीं टीम के तेज गेंदबाज विली को नियम 2.1.7 अभद्र भाषा और अभद्र इशारे करने तथा विपक्षी खिलाड़ी को उकसाने के तहत दोषी पाया गया है।