रायसेन। अशोकनगर में रंगपंचमी के अवसर पर सोमवार को करीला मेले में देवी माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप और मिनी ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई, जिसमें 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में चार अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अशोकनगर में रंगपंचमी के अवसर पर तीन दिनों के लिए करीला माता का बहुत बड़ा मेला लगता है।
इसी मेले में माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप की सोमवार को अलसुवह 5 बजे विदिशा जिले में सुल्तानपुर के पास मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 38 बीडी 1405 से जोरदार भिडंत हो गई।
बताया जाता है कि इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। जीप में सवार सभी श्रदधालु छिंदवाड़ा के पास ग्राम बामनी महोल्जिर के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु छिंदवाड़ा से करीला मेला जा रहे थे, तभी सुबह 5 बजे उनकी जीप ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद जीप और ट्रक इस तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे कि पुलिस को जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकालना पड़ा।