चंडीगढ़। हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राव नरबीर ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार की उन 38 खण्डों में से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की उच्च प्राथमिकता है जहां पर अब तक एक भी औद्योगिक प्रशिक्षण नहीं खोला गया है।
सरकार सबका साथ सबका विकास सिद्धान्त पर चलते हुए विकास कार्य करवा रही है। राव नरबीर ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान निर्दलीय विधायक जय प्रकाश द्वारा कलायत विधानसभा क्षेत्र में गांव जखोली में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने से सम्बन्धित सरकार के विचाराधीन कोई प्रस्ताव है या नहीं पूछे जाने पर सदन को दी।
उन्होंने बताया कि जाखोली में आईटीआई खोलने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। इनेलो के हरि चन्द्र मिढा द्वारा जीन्द में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के सम्बन्ध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में राव नरबीर ने सदन को अवगत करवाया कि जीन्द में पहले से ही लडक़ों व लड़कियों की आईटीआई संचालित है। महिला आईटीआई में नए ट्रेड इसी सत्र से आरम्भ कर दिए जाएंगे।