Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
AAP ने डिनर पॉलिसी के नाम पर मचाई लूट : हरसिमरत कौर - Sabguru News
Home Breaking AAP ने डिनर पॉलिसी के नाम पर मचाई लूट : हरसिमरत कौर

AAP ने डिनर पॉलिसी के नाम पर मचाई लूट : हरसिमरत कौर

0
AAP ने डिनर पॉलिसी के नाम पर मचाई लूट : हरसिमरत कौर
AAP looting people using dinner policy : Union Minister Harsimrat kaur badal
AAP looting people using dinner policy : Union Minister Harsimrat kaur badal
AAP looting people using dinner policy : Union Minister Harsimrat kaur badal

बठिंडा। केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने डिनर पॉलिसी के नाम पर पंजाब में लूट मचाई है, जिसके तहत लोगों को खाने पर बुलाकर उनकी जेबों से पैसे निकाले गए हैं। गुरुओं-पीरों की इस धरती पर लोगों के लिए लंगर लगाए जाते हैं लेकिन ‘आप’ उलटी गंगा बहाते हुए लोगों से खाने के पैसे वसूल कर रही है।

बठिंडा में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बीबी बादल ने कहा कि पंजाब के लोग सचेत हैं तथा वे इस प्रकार लूट मचाने वाली पार्टी का कभी साथ नहीं देंगे। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय मंत्री बीबी बादल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश व उत्तराखंड में कांग्रेस का सफाया हो गया है, क्योंकि वहां उसके अपने ही विधायक बागी हो गए हैं।

उसी प्रकार पंजाब में भी कांग्रेस का सफाया हो जाएगा व कांगे्रस को उसकी अंदरूनी कलह ही ले डूबेगी। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपनी हाईकमान पर दबाव डालकर प्रधानगी ली है, जिसे अब कांग्रेसी वर्कर भी नकार रहे हैं।

एस.वाई.एल. मुद्दे पर बीबी बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उक्त नहर को समाप्त करने का बिल लाकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, क्योंकि पंजाब के पास किसी को भी देने के लिए फालतू पानी नहीं है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दोगली नीति का आरोप लगाते हुए बीबी बादल ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में आकर दूसरे राज्यों को पानी न देने की बात करके पंजाबियों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में जाते ही अपना बयान बदल लेते हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपनी सरकार के प्रचार के लिए 528 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जबकि इन पैसों से गरीबों के लिए मकान व शहर का विकास हो सकता था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में कोई आधार नहीं है व पीपीपी की तरह यह भी समाप्त हो जाएगी।