तिरुवनंतपुरम। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र और कथित तौर पर देशद्रोही नारों के चलते सुर्खियों में आए कन्हैया के सहयोगी मोहम्मद मुहसिल को भाकपा ने पट्टाम्बि सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
जेएनयू कैंपस के अंदर विभिन्न मोर्चों में सक्रिय मुहसिल को मैदान में उतारने से भाकपा को लगता है कि वह देश के युवाओं को पार्टी के करीब लाने में सक्षम होगी। मुहसिल एआईएसएफ के जेएनयू संघ उपाध्यक्ष है।
मुहसिल जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सहयोगी भी हैं। राजद्रोह के आरोपों के लिए दिल्ली पुलिस ने हाल ही में कन्हैया को गिरफ्तार किया गया था।
पट्टाम्बि मंडलम् समिति और यूथ विंग मुहसिल को व्यापक समर्थन दे रहा है। यूथ विंग की ओर से मुहसिल और कन्हैया कुमार के पोस्टर सभी नुक्कड़ और कोनों में देखे जा सकते हैं।
केरल विश्वविद्यालय से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स और एमएसडब्ल्यू अध्ययन करने के बाद मुहसिल ने जेएनयू में दाखिला लिया था। 2011 के विधानसभा चुनाव में भाकपा के केपी सुरेश राज कांग्रेस प्रत्याशी सी पी मोहम्मद से 12,536 मतों से हार गए थे।