नई दिल्ली। दिनदहाड़े चार लाख की लूट के मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के भारोत्तोलक खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि उत्तर पश्चिम जिला के वाहन चोर निरोधक दस्ते ने 28 मार्च को एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की पहचान 21 वर्षीय सुमीत उर्फ छोटू के रूप में हुई है। वह मूलत हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। वह 29 फरवरी को रोहिणी सेक्टर-5 में माउंट आबू स्कूल के सामने दिनदहाडे हुई चार लाख की लूट के मामले में वांछित है।
सुमीत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने 29 फरवरी को बुध विहार निवासी गोलू, नवीन उर्फ तोता और हन्नी के साथ मिलकर स्कूटी सवार दो लडकों पर ईंट से हमला किया और फिर चार लाख रूपए और स्कूटी लूट ली थी।
सुमीत राष्ट्रीय स्तर का भारोत्तलक खिलाडी था। उसे खेल कोटे के आधार पर रोहतक के एक कॉलेज में दाखिला मिला था। उसने 2012.13 में राष्ट्रीय स्तर के खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। 2013 में उसने बेंगलुरू और उदयपुर में राष्ट्रीय स्तर के खेलों में हिस्सा लिया था।