अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को तिजारा कस्बे में एक पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथ दबोचा है। यह कार्यवाही एसीबी के डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार तिजारा पंचायत समिति के नानगहेडी गांव के रहने वाले नबी खां ने एसीबी कार्यालय अलवर में शिकायत दर्ज कराई कि रवाना ग्राम पंचायत के सरपंच भीष्म मीणा ने जमीन के इंतकाल चढ़ाने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था। एसीबी ने शिकायत दर्ज के आधार पर मामले का सत्यापन किया। एसीबी के डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में मंगलवार को तिजारा कस्बे के शास्त्री नगर में किराए के मकान में रह रहे पटवारी भीष्म मीणा के मकान पर जाल बिछाया।
जैसे ही नबी खां ने भीष्म मीणा को 15 हजार रुपए की रिश्वत दी। एसीबी की टीम ने रंगे-हाथ पटवारी भीष्म मीणा को गिरफ्तार कर लिया।