बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बीजराड़ थानान्र्तगत एक महिला ने अपने तीन बच्चों को पानी से भरे हौद में फैंक दिया, जिससे तीनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद महिला ने भी उसी टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था।
बीजराड़ थानाधिकारी राज दीपेन्द्र ने मंगलवार को बताया कि सेंवरों की बस्ती निवासी 30 वर्षीय गैंरोंदेवी पत्नी लिामाराम जाट ने अपने 9 वर्षीय पुत्र प्रकाश, 7 वर्षीय पुत्री कविता और 3 वर्षीय पुत्र दिनेश को एक-एक कर घर के पास बने टांके में फेंक दिया, जिसमें डूबने से तीनों की मौत हो गई। इसके बाद गैरोंदवी ने भी उसी टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
गांव वालों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से सभी को टांके से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि संभवत: पारिवारिक कलह की वजह से महिला ने यह कदम उठाया है। घटना के वक्त मृतका का पति घर पर नहीं था।
मृतका का पति लिखमाराम गुजरात में मजदूरी करता है और जिस समय घटना घटित हुई, उस समय वह गुजरात से वापस अपने गांव लौट रहा था। गांव लौटने के बाद लिखमाराम ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही उसकी अपने बच्चों से बात हुई थी।
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अब तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मृतका के परिजनों ने भी अब तक कोई रिपोर्ट नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।